Wednesday, November 15, 2017

हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा। Hamaro Dhan Radha Sri Radha Sri Radha

हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा। ....
सब ब्रजको श्रृंगार प्रकटो , की प्रकटी कीरत घर राधा
करुणा का भंडार हे प्रकटी , सब वेदन को सार हे प्रकटी
और सबको मनोहर श्याम , की प्रकटी कीरत घर राधा
घडी आनन्द की आई सखीरी , घर घर बजे बधाई सखीरी
नबसे केशर को मेह बरसों , की प्रकटी कीरत घर राधा
भानु की किशोरी बड़ी प्यारी सखीरी , रंग की गोरी सुकुमारी सखीरी
दरश को बावरी को हाँ तरस्यो , की प्रकटी कीरत घर राधा
सब ब्रजको श्रृंगार प्रकटो , की प्रकटी कीरत घर राधा
हमारो धन राधा श्री राधा श्री राधा। ....

Friday, October 20, 2017

श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी Sri Radhe Barsane Wari Tero Pujari Hey Giridhari

के सबके द्वारं छोडके गयो तिहारो द्वार
हे बृषभानु की लाड़ली नेत मेरी और निहार

श्री राधे श्री राधे
श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी
राधा राधा
श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी

चापत चरण करत नित सेवा
बिन दर्शन के होये न करेबा ना होत करेबा
तेरो ही हैं आज्ञाकारी
तेरा पुजारी हे गिरधारी
राधा राधा
श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी

मानसरोबर जायेके बैठी, जायेके बैठी
कान्हा सों रिसियाके बैठी, रिसियाके बैठी
कान्हा सों ... तुम मान करो। ...  मैं मनाया करूँ
तुम रूठ जायो। ... तो मैं बहलाया करूँ
कान्हा सों रिसियाके बैठी, रिसियाके बैठी
स्वामी श्री ... स्वामी हरिदास जहाँ वे बलिहारी
तेरा पुजारी हे गिरधारी
राधा राधा
श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी

गहेवर वन में रास रचाए, इक रास रचाए
रुठे राधा श्याम मनावें, श्याम मनावें
ये पागल के मन में सुख भारी
तेरा पुजारी हे गिरधारी
राधा राधा
श्री राधे बरसाने वारी तेरो पुजारी हे गिरधारी

Saturday, August 26, 2017

उधो, मन न भए दस बीस


उधो, मन न भए दस बीस।
एक हुतो सो गयौ स्याम संग, को अवराधै ईस॥
सिथिल भईं सबहीं माधौ बिनु जथा देह बिनु सीस।
स्वासा अटकिरही आसा लगि, जीवहिं कोटि बरीस॥
तुम तौ सखा स्यामसुन्दर के, सकल जोग के ईस।
सूरदास, रसिकन की बतियां पुरवौ मन जगदीस॥

Wednesday, July 5, 2017

लाडली अद्बुत नज़ारा तेरे बरसाने में है।

लाडली अद्बुत नज़ारा तेरे बरसाने में है।
बेसहारों को सहारा तेरे बरसाने में है  
लाडली अब मन हमारा तेरे बरसाने में है।
बेसहारों को सहारा तेरे बरसाने में है

झांकीया तेरे महल की कर रहे सब देवगण।
आगया बैकुंठ सारा तेरे बरसाने में है॥

हर लता हर पात में है तेरी दया की वो झलक।
हर घडी यशोमती दुलारा तेरे बरसाना में है॥

अब कहाँ जाऊं किशोरी तेरे दर को छोड़ कर।
मेरे जीवन का सहारा तेरे बरसाने में है॥

यूँ तो सारे बृज में ही है तेरी लीला का प्रताप।
पर अनोखा ही नज़ारा, तेरे बरसाने में है

मैं भला हूँ या बुरा हूँ पर तुम्हारा हूँ सदा।
अब तो जीवन का किनारा तेरे बरसाने में है॥

Thursday, June 29, 2017

बड़ी देर भई नंदलाला - Badi Der Bhai Nandlala

बड़ी देर भई नंदलाला
तेरी रह तके बृजबाला
ग्वाल-बाल इक-इक से पूछे
कहाँ है मुरली वाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला


कोई ना जाए कुञ्ज गलिन में, तुझ बिन कलियाँ चुनने को
तरस रहे हैं जमुना के तट, धुन मुरली की सुनने को
अब तो दरस दिखा दे नटखट, क्यों दुविधा में डाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला...


संकट में है आज वो धरती, जिस पर तूने जनम लिया
पूरा कर दे आज वचन वो, गीता में जो तूने दिया
कोई नहीं है तुझ बिन मोहन, भारत का रखवाला रे
बड़ी देर भई नंदलाला...

Sunday, May 7, 2017

vraja-jana-mana-sukhakārī

vraja-jana-mana-sukhakārī
rādhe syām syāmā syām

mor mukuṭa makarākṛta-kuṇḍala, gala vaijayantī-māla,
caraṇana nūpura rasāla
rādhe syām syāmā syām

sundara vadana kamala-dala locanabākī cita-vana-hārī,
mohana-vaḿśī-vihārī
rādhe syām syāmā syām

vṛndāvana  dhenu carāvegopī-jana manahārī
śrī govardhana-dhārī
rādhe syām syāmā syām

rādhā-kṛṣṇa mili aba dougaura-rūpa avatārī
kīrtana dharma pracārī
rādhe syām syāmā syām

tum vinā mere aur na koināma-rūpa avatārī
caraṇana meń balihārī,
nārāyaṇa balihārī,
rādhe syām syāmā syām